26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत स्नान पर महाकुंभ जाने वालों की पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों का हंगामा

Mahakumbh: अमृत स्नान को लेकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर जंक्शन समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उमड़ रही है. जिससे कई लोग रिजर्वेशन होने के बावजूद भी ट्रेन पर नहीं चढ़ पा रहे हैं.

Mahakumbh: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर जंक्शन समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को पटना जंक्शन पर तय क्षमता से दोगुने से अधिक यात्री पहुंच गये. प्लेटफॉर्म नंबर चार, पांच व छह नंबर पर जबरदस्त भीड़ जुट गयी. भीड़ इतनी थी कि यात्री ट्रेन में नहीं घुस पाये. जंक्शन से होकर प्रयागराज जाने वाली विक्रमशिला, पूर्वा, मगध, संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनों में यात्री स्लीपर में नहीं घुस पाये. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

स्टेशन डायरेक्टर के चैंबर में पहुंचे यात्री, मिले गायब

संपूर्ण क्रांति व विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच में नहीं घुसने व ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने पटना जंक्शन पर हंगामा किया. नाराज यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्टेशन के निदेशक के चैंबर में पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिले. यात्रियों ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही अधिकतर वेटिंग वाले यात्री बैठ गये थे. कुछ कोच के गेट भी नहीं खुले थे. कुछ यात्रियों ने वीडियो बना कर रेलवे बोर्ड के एक्स अकाउंट पर शिकायत की है. तीन एवं चार नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर पैदल ऊपरी पुलों पर भीड़ देखी गयी, पर भीड़ को नियंत्रित करने वाले रेलवे पुलिस के जवान नदारद थे.

Also Read: गिरिराज के बाद जितन राम मांझी भी चाहते हैं सीएम नीतीश को मिले भारत रत्न, बताई ये वजह…

तेजस राजधानी, विक्रमशिला समेत 16 ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची

कोहरे के कारण सोमवार को भी 16 ट्रेने देरी से पटना पहुंचीं. सबसे अधिक विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची. इसी तरह तेजस राजधानी एक्सप्रेस 44 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे 17 मिनट, मगध एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस दो-दो घंटे, पूर्वी एक्सप्रेस एक घंटा, नयी दिल्ली दुरंतो 50 मिनट, गया पैसेंजर एक घंटे 22 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे 40 मिनट, गया स्पेशल 51 मिनट, हावड़ा-हरिद्वार एक घंटे 17 मिनट, टाटा-बक्सर 38 मिनट, पंजाब मेल एक घंटा और गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel