संवाददाता, पटना
बिहार के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को अपने अनुकूल करने के लिए भाजपा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय, अटल सभागार (पटना) में पसमांदा मिलन समारोह का आयोजन किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे पसमांदा समाज के लोगों को विकास का भरोसा दिया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने किसी के नाम लिये बिना विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां मुसलमानों के नाम पर राजनीति खूब हुई, लेकिन कभी भी पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की गयी. मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमरूजमा अंसारी, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है