राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त, 2025 से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के बिहार सरकार के फैसले से न केवल आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. घरों में बिजली के उपकरणों के इस्तेमाल में भी वृद्धि की संभावना है. बिजली बिल में राहत मिलने के बाद लोग बेझिझक पंखे, कूलर, एसी और अन्य घरेलू उपकरणों का उपयोग कर पाएंगे. घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार भी इससे काफी खुश है. उनका मानना है कि 125 यूनिट फ्री बिजली से उनके व्यवसाय को भी काफी फायदा मिलेगा.
पटना शहर में 25 हजार घरों को होगा फायदा
जिन घरों में पहले बिजली के बिल के डर से कम बिजली उपयोग होता था, वे अब 125 यूनिट तक अधिक स्वतंत्र रूप से बिजली का उपयोग करेंगे. छात्र अब बेहतर रोशनी में पढ़ाई कर पाएंगे, छोटे व्यवसायी देर तक काम कर सकेंगे. वहीं गर्मी में पंखे, कूलर और एसी का उपयोग बढ़ेगा. राजधानी के शहरी क्षेत्र में 25 हजार घरों को इससे फायदा मिलेगा. बिजली का बिल एक बड़ी चिंता का विषय होता था, लेकिन अब यह वित्तीय बोझ कम होने से लोग एयर कंडीशनर, पंखे, टीवी और अन्य उपकरणों का उपयोग अधिक स्वतंत्र रूप से करेंगे. इससे लोगों को वित्तीय राहत मिलेगी और बिजली के उपयोग से जुड़ी चिंता कम होगी. यह एक बड़ा मानसिक बदलाव लाएगा, जहां बिजली अब एक खर्च के बजाय एक बुनियादी सुविधा के रूप में देखी जाएगी.बिजली उपकरणों के इस्तेमाल में होगी वृद्धि
25 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से घरों में पंखे और कूलर का उपयोग बढ़ जाएगा. छोटे और मध्यमवर्गीय परिवार, जो पहले बिजली बचाने के लिए इनका इस्तेमाल सीमित करते थे, अब इनका खुलकर लाभ उठा सकेंगे. जिन परिवारों के पास पहले से एयर कंडीशनर हैं, वे अब इसे अधिक देर तक चला पाएंगे. इससे उनकी खपत भले ही 125 यूनिट की सीमा से ऊपर निकल जाए, लेकिन शुरुआती 125 यूनिट मुफ्त होने से उन्हें काफी बचत होगी. इस योजना के कारण कई ऐसे परिवार भी एसी खरीदने का विचार कर सकते हैं, जिन्होंने पहले बिजली बिल के डर से ऐसा नहीं किया था. इससे एसी की बिक्री में भी उछाल आने की संभावना है.मासिक खर्च में लोगों को मिलेगी राहत
टेलीविजन, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल चार्जर का उपयोग भी बढ़ेगा. बच्चे और युवा अब अधिक देर तक जहां टीवी पर अपनी पसंद के कार्यक्रम देख पाएंगे, वहीं पढ़ाई और अन्य जरूरी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे. रसोई और अन्य घरेलू कामों में भी बिजली का इस्तेमाल बढ़ेगा. मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाले हीटर जैसे उपकरणों का उपयोग अब लोग अधिक स्वतंत्रता से कर पायेंगे. इससे मासिक खर्च में भी लोगों को काफी राहत मिलेगी. कपड़ों को हाथ से धोने की बजाय वॉशिंग मशीन का उपयोग बढ़ेगा, और सर्दियों में पानी के हीटर का इस्तेमाल भी आम हो जायेगा.मकान मालिक ने कहा : किरायेदारों को भी मिलेगी राहत
1. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाला 125 यूनिट फ्री बिजली निम्न व मध्यमवर्गीय घरों के लिए वरदान जैसा होगा. क्योंकि मासिक कमाई में एक बहुत बड़ा हिस्सा बिजली बिल में चल जाता था. हर महीने किरायदारों के बिजली बिल का हिसाब-किताब सही से नहीं हो पाता था.– हिमांशु शर्मा, रुपसपुर
2. प्रदेश के सभी गरीब व मध्यमवर्गीय घरों को बिजली बिल के बोझ से राहत मिलेगी. इससे राजधानी में रहने वाले किरायदारों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि राजधानी में महीने का रेंट ही काफी महंगा है. इसके साथ बिजली बिल देने में इन्हें परेशानी होती थी– गोलू कुमार, मैनपुरा
3. इस नियम से 1 किलोवाट-5 किलोवाट वाले घरेलू उपभोक्ताओं को काफी खुश होंगे. क्योंकि इन उपभोक्ताओं को बार-बार स्मार्ट मीटर रिचार्ज के झंझट से राहत मिलेगी. वहीं घरों में तीन से अधिक एसी लगाने वाले मकान मालिकों को भी राहत की सांस ले सकेंगे.
– सुषमा देवी, राजा पुल
किरायदार बोले : मासिक खर्च में होगी बचत
1. कम मासिक आय वाले शहरी व ग्रामीण काफी राहत महसूस कर रहे हैं. महीने की कमाई का बड़ा हिस्सा बिजली बिल रिचार्ज में निकल जाता था. इसके बावजूद भी महीने के अंतिम में मीटर का बैलेंस माइनस में ही शो करता था. 125 यूनिट बिजली फ्री से जीवन आसान होने के आसार हैं.
– मिंटू कुमार साव, नाला रोड
2. 125 यूनिट बिजली फ्री से दो पंखे, दो बल्ब, टीवी, फ्रिज इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल न के बराबर आयेगा. इससे मासिक खर्च में भी बचत होगी और बड़े उपकरण लगाने का बल भी मिलेगा. इस प्रचंड गर्मी में भी एसी न लगाने का कारण आय से अधिक बिजली बिल था. लगता है आने वाले गर्मी के मौसम से पहले एयर कंडीशन लग जायेगा.
– राजेश कुमार यादव, मैनपुरा
3. बिजली बिल अधिक आने के कारण कई बार-बार मकान मालिक से झगड़ा भी हो जाता था. कई बार तो मीटर के किलोवाट को भी फेर-बदल के देखा गया है, लेकिन फिर भी बिल काफी अधिक होता था. 125 यूनिट बिजली फ्री होने से इस तरह की परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी.– अक्षय चौरसिया, रुपसपुर
4. इस नयी योजना से ग्रामीण उपभोक्ता काफी खुश हैं. उनका मानना है कि सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है. बिहार के ग्रामीण उपभोक्ताओं को इससे बिजली बिल जमा करने की परेशानी से राहत मिलेगी. 125 यूनिट मुफ्त बिजली से हम सभी काफी प्रसन्न हैं.– अमित कुमार ठाकुर, दुल्हिनबाजार
5. बार-बार स्मार्ट मीटर रिचार्ज से आम आदमी अब फ्री महसूस कर रहा है. अगस्त महीने से हर कनेक्शन को बेसिक जरूरतों के लिए बिजली बिल मुफ्त में दी जा रही है. घरेलू किरायदार इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकेंगे. गर्मियों में एसी व कूलर चलाने के लिए सोचना पड़ता था. जो अब नहीं करना होगा– भोला कुमार, रुपसपुर
दुकानदारों ने कहा : बिजली उपकरणों की मांग बढ़ेगी
1. 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने से प्रदेश के कई घरों को और रोशनी मिलेगी. इससे बिजली उपकरणों की मांग और बढ़ जायेगी. हीटर, एसी, कूलर व गीजर जैसे हेवी लोड उपकरण अधिक यूनिट की खपत होने के कारण नहीं बिक पाते थे. अगस्त महीने से इसका नया स्टॉक के लिए ऑर्डर दे दिया गया है– हर्षित अग्रवाल, चांदनी चौक
2. अब गरीब व निम्नवर्गीय घरों में भी एसी व गीजर लोग लगवा सकेंगे. कई बार बस बिजली बिल अधिक होने के कारण भारी उपकरण खरीदने से ग्राहक परहेज करते थे. अब इन पाबंदियों से लोग परहेज करेंगे.– हरिओम
डीएस उपभोक्ताओं को अधिक फायदा मिलेगा
125 यूनिट बिजली फ्री से डीएस उपभोक्ताओं को अधिक फायदा मिलेगा. प्रति यूनिट में अनुदान भी बरकरार है. कुटीर ज्योति परिवारों को सौर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा.– मिथलेश, राजस्व अधिकारी, पेसूB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है