संवाददाता, पटना चिरैयाटांड़ पुल स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी सीडीए बिल्डिंग के पश्चिम में रेलवे कॉलोनी में बीते चार दिनों से सभी क्वार्टर में पानी नहीं आ रहा है. इससे कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे क्वार्टर में रह रहे रेलकर्मियों के परिजनों ने बताया कि पानी सप्लाइ का मोटर चलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसकी शिकायत आइओडब्ल्यू के जिम्मेदार अधिकारी को की गयी, पर आज तक समस्या ठीक नहीं हो पायी. स्थिति यह है कि कॉलोनी के रहवासी बाहर दुकान से पानी की बोतल मंगाकर काम चला रहे हैं. इस गर्मी में परेशान रेलवे कर्मियों का कहना है कि अगर समस्या को ठीक नहीं किया गया तो कॉलोनीवासी डीआरमएम के पास जाकर समस्या को रखेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है