22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : गांधी मैदान में लोग फिर से जिम, कराटे व योग करेंगे, संविदा पर बहाल होंगे प्रशिक्षक

डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गांधी मैदान सौंदर्यीकरण किया जायेगा. गांधी मैदान में शौचालय व पेयजल के इंतजाम होंगे और सीसीटीवी से निगरानी होगी.

संवाददाता,पटना : प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने बुधवार को श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के शासी निकाय की बैठक में गांधी मैदान में विभिन्न सौंदर्यीकरण कार्य कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में गांधी मैदान में जिम, कराटे व योग का फिर से संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए संविदा पर योग, कराटे व जिम के प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में सीसीटीवी कैमरे के संचालन व रखरखाव के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन होगा. बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रबंधन व संचालन का नियमित तौर पर मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में नगर आयुक्त व पटना भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शामिल किये गये हैं. कमेटी से रिपोर्ट प्राप्त कर योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा.

गांधी मैदान में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था होगी

आयुक्त ने गांधी मैदान में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए शौचालय व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और महात्मा गांधी स्मारक व श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन में प्रकाश व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की. गांधी मूर्ति पार्क, गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी स्मारक व श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन में प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी विद्युत कार्य प्रमंडल व पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को दिया गया. गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. गांधी मैदान की चारों तरफ और अंदर भी कैमरे से निगरानी करने को कहा गया. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान परिसर में 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. गांधी मैदान की बुकिंग, राजस्व संग्रहण, संचालन व प्रबंधन की मॉनीटरिंग के लिए एक तीन सदस्यीय समिति क्रियाशील है. बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, प्रभारी पदाधिकारी श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel