22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव में भाजपा को जवाब देगी जनता : दीपंकर

patna news: फुलवारीशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर माले ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.

फुलवारीशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर माले ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. ‘बदलो बिहार, बदलो सरकार’ यात्रा गुरुवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड के कई गांवों में पहुंची, जहां जनसभाओं के माध्यम से नीतीश सरकार और भाजपा पर तीखे हमले किये गये. पुनपुन के नीमा गांव में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा बघरा रोड होते हुए फुलवारी के गंज इलाके में पहुंची. सभा में दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से पहले पहचान पत्र (वोटर आइडी) दोबारा बनवाने की योजना पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी साजिश करार दिया. उन्होंने दावा किया कि जनता अब सच्चाई जान चुकी है और चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी. फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने यात्रा के दौरान लोगों से आह्वान किया गया कि मौजूदा सरकार की विफलताओं के खिलाफ एकजुट हों और बदलाव के लिए भाकपा माले को मजबूत करें. गंज में जनसभा के दौरान अरवल विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है. काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि फुलवारीशरीफ को बदनाम करने की साजिश के तहत ‘आतंक का फुलवारी’ कहा गया. सभा में अमर, महानगर महासचिव अभ्युदय, विधायक दल के नेता महबूब आलम सहित दर्जनों नेताओं ने भाग लिया. अभियान में विधायक गोपाल रविदास, रामबली सिंह यादव, महानंद सिंह, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव दास रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel