22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 अप्रैल तक बिहार में आंधी-पानी के दौर के जारी रहने के आसार

19 अप्रैल तक बिहार में आंधी-पानी के दौर के जारी रहने के आसार

संवाददाता,पटना बिहार में करीब एक हफ्ते से जारी काल बैसाखी से जुड़े मौसमी उपद्रवों (आंधी-पानी, ठनका और ओला वृष्टि ) का दौर अभी 19 अप्रैल तक जारी रहने के आसार दिख रहे हैं. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. इन मौसमी घटनाओं के मद्देनजर पछता बोये गये गेहूं की कटनी और उसकी दंवरी पर असर पड़ सकता है.

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को कैमूर ,रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी एवं दक्षिण मध्य बिहार में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. गुरुवार को खासतौर पर उत्तरी, पूवी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. बुधवार और गुरुवार को कई स्थानों पर ठनका ओर 10-50 मिलीमीटर तक बारिश होने की भी आशंका है. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है.

पिछलेे एक हफ्ते में काल बैसाखी की घटनाओं से राज्य में 90 से अधिक लोग मर चुके हैं. सबसे खास बात ये है कि अप्रैल माह में अभी तक सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक 36 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. मौसमी घटनाओं के चलते अप्रैल में लू के कहर से अभी राज्य अप्रभावी दिख रहा है.

————————

बॉक्स

अप्रैल में लू का कहर से बिहार के अप्रभावी रहने की बन रही परिस्थतियां–

पटना: बिहार में 2024 में 16 अप्रैल से लू चलने लगी थी. पिछले साल अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही पारा 40 पार कर गया था. थंडर स्टोर्म का तीन दिन का एक छोटा स्पैल आया था. बिहार में थंडर स्टोर्म का दौर अप्रैल में पिछले आठ दिन से नियमित तौर पर जारी है. चार से पांच दिन अभी और रहेगा. इस तरह यह माना जा रहा है कि बिहार में इस बार लू का कहर अप्रैल के उत्तरार्ध में शुरू हो सकता है. हालांकि इस माह लू के आसार बेहद कम दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel