Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर किसी की जेब पर असर डालती हैं, चाहे वो आम आदमी हो या व्यापारी. बीते कुछ दिनों में फ्यूल की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. आइए जानते हैं बिहार में कहां पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है, कहां महंगा और इसका असर आम लोगों पर कैसे पड़ रहा है.
जानिए कीमतों में उतार-चढ़ाव कैसा रहा ?
पिछले तीन दिनों की बात करें तो, पेट्रोल के दाम में हल्का गिरावट देखने को मिला है. 18 जून को पेट्रोल ₹105.18 प्रति लीटर था, जो अब ₹106.19 पर आ गया है. वहीं डीजल की कीमत ₹93.00 से थोड़ी कम होकर ₹92.04 पर स्थिर हो गई है. यह बदलाव भले ही बहुत छोटा हो लेकिन, लंबी अवधि में इसका असर जनता की जेब पर पड़ता है.
बिहार में कहां सस्ता और महंगा है पेट्रोल-डीजल
बिहार के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ा-थोड़ा फर्क देखने को मिलता है. अररिया, सीतामढ़ी, कटिहार, और सुपौल जैसे जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें थोड़ी कम हैं, जहां पेट्रोल लगभग ₹105.18 से ₹105.22 प्रति लीटर के बीच मिल रहा है और डीजल ₹92.30 से ₹92.60 प्रति लीटर के बीच. दूसरी ओर, गया, नालंदा, भभुआ (कैमूर) और भागलपुर जैसे जिलों में पेट्रोल की कीमत ₹106.30 से ₹106.50 तक पहुंच रही है और डीजल की दरें भी ₹92.21 के आस-पास हैं. राजधानी पटना में औसत कीमतें इस समय बीच में बनी हुई हैं.
आम लोगों पर असर
पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट सेक्टर और रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ता है. अगर डीजल महंगा होता है तो ट्रकों और बसों का किराया बढ़ सकता है, जिससे सब्ज़ियों, फलों और अन्य जरूरी सामान की कीमतें भी ऊपर जाती हैं. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता है.
कीमतें कैसे तय होती हैं ?
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं. इसकी वजहें हैं – अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर और रुपये का भाव, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगाया गया टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन खर्च. बिहार में वैट (VAT) अधिक होने के कारण यहां फ्यूल की कीमतें कुछ अन्य राज्यों से ज्यादा रहती हैं.
बिहार की तुलना दूसरे राज्यों से
बिहार की तुलना में दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल थोड़ा सस्ता है, जबकि मुंबई और हैदराबाद में इससे भी महंगा मिल रहा है. इससे पता चलता है कि, राज्य सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स और स्थानीय ट्रांसपोर्ट लागत का भी ईंधन की कीमतों पर असर होता है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)