पटना. रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड की पेवंदी पंचायत के हर घर से कचरा उठाव शुरू हो गया है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इस पंचायत को स्वच्छता की मिसाल पंचायत के रूप में चुना गया है. विभाग की ओर से बताया गया है कि इस पंचायत में शहरों की तरह प्रत्येक घर से कचरा का रोज उठाव हो रहा है. ग्रामीण इसके लिए निर्धारित शुल्क भी नियमित रूप से दे रहे हैं. नाली और सार्वजनिक जगहों की सफाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है