दानापुर. असम की युवती ने पार्षद के पुत्र पर शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवती को असम से दानापुर लाकर छोड़कर युवक फरार हो गया है. पीड़ित युवती ने महिला थाना और एएसपी से लिखित शिकायत की है. पीड़िता ने शाहपुर के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा के पुत्र निशांत शेखर उर्फ हन्नी पर असम और पाटलिपुत्र स्टेशन के पास एक होटल में शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि निशांत शेखर की मां पार्षद है. पीड़िता ने बताया कि निशांत ने फोन से उससे संपर्क कर प्रेम जाल में फंसाया. वह मेरे स्थायी घर चांदमारी गुवाहाटी में रहकर शादी का झांंसा देकर व भरोसे में लेकर करीब सात साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी पर ज्यादा जोर देने पर वह पटना बुला लिया और पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास एक होटल में उसे रखा और शादी करने से मुकर कर फरार हो गया. युवक के घर वालों से संपर्क किया तो उसके भाई व परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता के महिला थाने में लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला रूपसपुर का है. जबकि आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है