22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम में फंसी कार से उचक्कों ने लैपटॉप, मोबाइल व बैग उड़ाया

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी मोड़ पर बुधवार सुबह जमे में फंसी एक कार से उचक्कों ने नशीली गैस कार में रिसाव कर दिया.

दानापुर. थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी मोड़ पर बुधवार सुबह जमे में फंसी एक कार से उचक्कों ने नशीली गैस कार में रिसाव कर दिया. जिससे कार सवार बाहर निकाले तो उचक्कों ने कार की सीट पर रखा बैग, लैपटॉप, मोबाइल व नकद रुपये लेकर चंपत हो गये. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में कंकड़बाग निवासी व पाटलिपुत्र सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के मैनेजर अनुपमा देवी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. अनुपमा ने बताया कि अपने घर कंकड़बाग से अपनी कार से गोलापर स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल कोपरेटिव बैंक ड्यूटी पर जा रही थी. मिथिला कॉलोनी मोड़ के पास जाम में कार फंस गयी. इसी दौरान किसी ने कार के अंदर नशीली गैस रिसाव कर दिया. जिससे दम घुटने के कारण कार से बाहर निकल गये. इसी दौरान कार की सीट पर रखा मेरा बैग, लैपटॉप, एक मोबाइल व नकद रुपये लेकर चंपत हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिला. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि लिखित आवेदन पर जांच पड़ताल के बाद बैग समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.

दस साल से फरार आरोपी समेत चार गिरफ्तार

दनियावां. दनियावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर दस वर्षों से मारपीट और चोरी के मामले में फरार दो आरोपी समेत चार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अरुण प्रसाद ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी रामाश्रय यादव, अलावलपुर निवासी युगेशर गोप और दनियावां गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद और दनाडा गांव निवासी बखोरी गोप को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel