संवाददाता, पटना : पटना में महिलाओं के लिए संचालित आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने बड़ा कदम उठाया है. जल्द ही राजधानी के सभी महिला कॉलेजों में पिंक बस का मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा. इसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि को चिह्नित किया गया है. बुधवार को निगम की ओर से पटना जू के पास कैंप लगाया गया. इसमें पांच दर्जन से अधिक छात्राओं, कामकाजी महिलाओं और अभिभावकों ने मासिक पास की जानकारी ली. इनकम टैक्स कार्यालय में काम करने वाले मनोज कुमार ने अपनी बेटी के कोचिंग आने-जाने के लिए पास बनवाने के प्रक्रिया की जानकारी ली. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खासी रुचि दिखायी.
मासिक पास बनवाने की प्रक्रिया
पिंक बस का मासिक पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाने की सुविधा है. ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ के जरिये आवेदन करना होगा. इसमें कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो, जबकि छात्राओं को आधार कार्ड व फोटो के साथ कॉलेज आइडी कार्ड को अपलोड करना होगा. ऑनलाइन पास एक दिन में जारी कर दिया जायेगा. ऑफलाइन पास हाथोंहाथ दे दिया जायेगा, जिसके लिए अतिरिक्त 20 रुपये का भुगतान करना होगा. कामकाजी महिलाओं को पास बनवाने पर 550 रुपये और छात्राओं को 450 रुपये का भुगतान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है