22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला मुख्यालयों में भी चलेंगी पिंक बसें

बिहार में महिलाओं के लिए परिवहन सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है. सितंबर तक सभी जिला मुख्यालयों में पिंक बस चलाने की तैयारी परिवहन विभाग कर रहा है.

संवाददाता, पटना

बिहार में महिलाओं के लिए परिवहन सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है. सितंबर तक सभी जिला मुख्यालयों में पिंक बस चलाने की तैयारी परिवहन विभाग कर रहा है. इसके लिए 80 और पिंक बसें मंगवायी जा रही हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने वर्तमान में चल रही 20 सीएनजी पिंक बसों की सफलता के बाद अन्य प्रमुख जिलों में भी इसका परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से 80 पिंक बसों की खरीद की जा रही है. इन बसों के अगस्त महीने के अंत तक बिहार पहुंच जाने की संभावना है. इनमें 35 बसों का परिचालन राजधानी पटना में होगा, जबकि शेष बसें अन्य प्रमुख जिलों में चलायी जायेंगी.

अब बसों में होगी सेनेटरी पैड की सुविधा : महिलाओं की जरूरतों का ध्यान रखते हुए इन बसों में सेनेटरी पैड और मेडिकल किट की व्यवस्था रहेगी.

पटना समेत पांच शहरों में चल रही हैं पिंक बसें

इस वर्ष मई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएनजी से चलने वाली 20 पिंक बस को हरी झंडी दिखाई थी. इनमें आठ बसों का परिचालन राजधानी की सभी रूटों पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक किया जाता है. इसमें रोजाना 1500 से दो हजार महिलाएं और छात्राएं सफर कर रहीं हैं.इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले में चार,गया, पूर्णिया और दरभंगा जिले में दो-दो पिंक बस चल रही है. सभी बसों में दो-दो महिला कंडक्टरों को जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel