संवाददाता, पटना
जिले के 50 से अधिक स्कूलों में मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2.94 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. स्कूलों में मरम्मत कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से किया जायेगा. इसके लिये चयनित कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया है. दिये गये टेंडर के तहत एक माह में चयनित सभी स्कूलों में मरम्मत कार्य को पूरा करना है. स्कूलों में शौचालय निर्माण, किचेन शेड, बाउंड्री वाल, क्लासरूम निर्माण व अन्य कार्य शामिल हैं. इसके साथ ही इन स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए अतिरिक्त क्लास निर्माण और कैंपस सौंदर्यीकरण भी शामिल है. जिले के बख्तियारपुर, दानापुर, मसौढ़ी, मोकामा और पटना साहिब के कुल 54 स्कूलों में मरम्मत कार्य को पूरा करना है. इसमें बख्तियारपुर में 78.51 लाख, दानापुर में 89.87 लाख, मसौढ़ी में 26.52 लाख, मोकामा में 12.13 लाख और पटना साहिब के चयनित स्कूलों में 89.51 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.जीर्णोद्धार के लिए लागत से 37 प्रतिशत कम पर लिया टेंडर
जिले के चयनित स्कूलों में मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए लागत से 37 प्रतिशत कम पर ही काम करने वाली कंपनी को टेंडर दिया गया है. सबसे कम रेट में काम करने का दावा करने वाली कंपनी को टेंडर दिया गया. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखने के लिए निर्धारित समय अवधि में इंजीनियर्स की टीम सभी चयनित स्कूलों में जांच के लिए जायेगी. जहां भी गुणवत्ता में कमी पायी जायेगी वहां काम पर रोक लगा दिया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है