संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और सेहत केंद्र ने पर्यावरण के प्रति अधिक पारिस्थितिक जिम्मेदारी पैदा करने के लिए संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस अवसर पौधारोपण अभियान चलाया गया. विश्व पर्यावरण दिवस, जो हर साल 5 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है, हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है. कॉलेज के शिक्षकों, छात्राओं और कर्मचारियों ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ ली. प्राचार्य प्रो नमिता कुमारी ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें पर भी चर्चा की. उन्होंने मिशन लाइफ की थीम ””सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें”” के बारे में विस्तार से बताया, जो इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के संदेश को पुष्ट करता है. डॉ. एसडी यादव, डॉ. अर्चना जायसवाल और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने कॉलेज परिसर के अंदर पौधे लगाये और बगीचे में पानी डाला. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की इको क्लब समन्वयक डॉ. अर्चना कुमारी और मनोविज्ञान विभाग से सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी निधि सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है