23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर की मुहिम ‘नया पौधा नया जीवन’, स्थापना दिवस पर पटना में लगाए गए पौधे

प्रभात खबर समूह की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शहरभर में पौधे लगाये गये. इस मौके पर गोल इंस्टीट्यूट बिहटा कैंपस, जीपीओ पटना और एसवीएम सृजन स्कूल,पाटलिपुत्र रोड नंबर-3 में प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे अभियान ‘नया पौधा नया जीवन, के तहत पौधरोपण किया गया. पटना संस्करण ने बीते 11 जुलाई को अपनी स्थापना के 28 वर्ष पूरे होने पर इस अभियान की शुरुआत की थी. 34 दिनों में अब तक करीब 70 से अधिक स्कूल, कॉलेज व इंस्टीट्यूट्स में एक हजार से अधिक पौधे लगाये गये.

प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे अभियान ‘नया पौधा नया जीवन’ के तहत पटना में बिहटा स्थित गोल एजुकेशन विलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर गोल के प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा कि जब बच्चे रिजल्ट लेने के बाद यहां से जाते हैं, तो उन्हें गुरु दक्षिणा के रूप में हर एक बच्चों को कम से कम पांच पौधे लगाने को कहते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया और कहा कि आज जिस पौधे को आप कैंपस में लगाने जा रहे हैं. जब आप डॉक्टर बनकर यहां आयेंगे, तब तक यह वृक्ष का रूप ले चुका होगा. इसे देख आपको काफी खुशी होगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रभात खबर की ओर से चलयी जा रही मुहिम काफी सराहनीय है.

गर्मी से बचाव का अंतिम विकल्प है पौधरोपण

आज 45 डिग्री से अधिक तापमान बढ़ रहा है, जरूरत से अधिक गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में बचाव के लिए अंतिम विकल्प पर्यावरण की रक्षा है. आज गोल कैंपस में पौधरोपण व मोटिवेशनल सेशन रखने से वे काफी उत्साहित व प्रोत्साहित हुए हैं. वहीं, संयुक्त निदेशक डॉ ममता सिंह ने कहा कि बच्चे अपना व देश का भविष्य बनाने में लगे हुए हैं, और जब देश का भविष्य पर्यावरण की बात करेंगे व इसके महत्व को समझेंगे तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. प्रभात खबर को इसके लिए शुक्रिया. प्रभात खबर टीम के चलते बच्चे काफी जागरूक हुए हैं. इस दौरान बच्चों ने पौधों की सुरक्षा व सिंचाई का संकल्प लिया.

अच्छे काम को हमेशा बढ़ावा देना चाहिए

पौधरोपण के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए राज्य संपादक अजय कुमार ने कहा कि प्रभात खबर एक संस्थान के रूप में 14 अगस्त को अपना 40 साल पूरा करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखबार का काम सिर्फ खबर पहुंचाना नहीं, बल्कि हमारा सामाजिक दायित्व भी है. इसके तहत कुछ भी अच्छा काम हो रहा है, तो उसे बढ़ावा देने की जरूरत है, तभी बेहतर समाज का निर्माण होगा. कोविड के दौरान हमने पर्यावरण की महत्ता को बेहद करीब से देखा है. इसलिए, पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है. मौके पर गोल के सहायक निदेशक रंजय सिंह, स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह, ब्यूरो प्रमुख मिथलेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

एसवीएम सृजन स्कूल में बच्चों ने पौधरोपण की ली शपथ

पाटलिपुत्र रोड स्थित एसवीएम सृजन स्कूल में प्रभात खबर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्कूल परिसर में कई फलदार और औषधि पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम के दौरान एसवीएम सृजन स्कूल बच्चों ने अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण लगाने की शपथ ली. वहीं स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने प्रभात खबर के पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना की. जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों में पेड़-पौधों के प्रति लगाव बढ़ता है. निदेशक संजीव कुमार ने अपने स्कूल के बच्चों को पेड़ का मोल समझाते हुए बताया कि पेड़ों का मोल है, सबसे अनमोल, मत कटने को पेड़ को, इसके अलावा पेड़-पौधे हम इंसानों के सबसे अच्छा दोस्त होते हैं. जो अपने जीवन भर में हम इंसानों की सिर्फ मदद करते है. वह भी बिना कोई शिकायत किये. लेकिन हम लोग अपनी स्वार्थ के लिए इससे भी लगातार काटते जा रहे हैं. जिससे हम पर्यावरण के साथ-साथ अपने साथ भी गलत कर रहें है. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य आदर्श चौबे, शिक्षक भारती, नीतू जायसवाल, शिवांगी कुमारी, मुनताहा महफूज व स्कूली बच्चों में अंशु, शिखा राय, इशा गुप्ता, अंजली कुमारी, शिष्टी, सोनाली, रानू, गीता, शाकिब, सिद्दिकी, कामरान भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर CB-38 में आखिर क्या हुआ? रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

सभी मजहबों में पर्यावरण संरक्षण पर दिया गया है जोर : पवन कुमार


अमूमन सभी मजहबों में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है. भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है. भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजा जाता है. विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवी-देवताओं का वास माना जाता है. ये बातें डाक विभाग (बिहार सर्किल) के निदेशक (मुख्यालय) पवन कुमार ने मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित नया पौधा, नया जीवन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.


पटना जीपीओ परिसर के उद्यान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कहा कि यह हैरान और अफसोस की ही बात है कि जिस देश में समाज में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, अब उसी देश में, उसी समाज में पेड़ कम हो रहे हैं. बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लगा. प्रभात खबर का अभियान लोगों में पौधे लगाने के प्रति जागरूकता पैदा करेगा. मौके पर पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर रंजय कुमार सिंह, डिप्टी पोस्ट मास्टर अनिल कुमार, डिप्टी पोस्ट मास्टर सरिता कुमारी, पीए प्रशांत कुमार, पीए अनुज कुमार सिंह, अभय कुमार विद्यार्थी आदि मौजूद रहे.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel