28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण वाटिका में मौसम के अनुसार लगाये जायेंगे सब्जियों के पौधे

सरकारी स्कूलों में तैयार पोषण वाटिका में मौसम के अनुसार सब्जियों के पौधे लगाने को लेकर अलग-अलग महीने के अनुसार चार्ट जारी किया गया है.

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में तैयार पोषण वाटिका में मौसम के अनुसार सब्जियों के पौधे लगाने को लेकर अलग-अलग महीने के अनुसार चार्ट जारी किया गया है. खरीफ, रबी और जायद में सब्जियां उगाने के लिए जानकारी साझा की गयी है. खरीफ के मौसम में भिंडी, लौकी, करेला, तोरई, मिर्ची व अन्य सब्जियां. वहीं रबी के लिए बैगन, मटर, प्याज, आलू, टमाटर गोभी व अन्य सब्जियां और जायद के लिए भिंडी, खीरा, ककड़ी, लौकी, तरबूज व पौधे लगाये जायेंगे.

पोषण वाटिका में क्यारियों की मेंटनेंस का रखना होगा ख्याल

जिन स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार की गयी हैं, वहां क्यारियों की मेंटेनेंस के लिए खास र्निदेश दिया गया है. पौधों की सुरक्षा के लिए क्यारी के चारों ओर लकड़ी, बांस, पत्थर या सीमेंट के खंभों व तार या स्थानीय अन्य तरीके से बाड़ लगाने को कहा गया है. क्यारी की फेंसिंग कम से कम चार से पांच फुट ऊंची हो. पोषण वाटिका परियोजना के तहत स्कूली बच्चों को चेतना सत्र में प्रत्येक बुधवार को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा सत्र का आयोजन करने का निर्देश दिया गया. दरअसल जैविक तरीके से सब्जियों के उत्पादन के लिए पोषण वाटिका तैयार की जा रही है. जिले के 313 स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel