पटना. जमशेदपुर में आयोजित सीबीएसइ इस्ट जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ियों ने दम दिखा कर राज्य का नाम रोशन किया. अंडर-14 की कंपाउंड स्पर्धा में संत माइकल स्कूल, पटना की शानवी शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता़ ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल की निकुंज मीमांसा ने रजत पदक अपने नाम किया़ अंडर-17 की कंपाउंड स्पर्धा में द गार्डेन इंटरनेशनल स्कूल के नयन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता़ अंडर-19 की कंपाउंड में आर्मी पब्लिक स्कूल की श्रेया कुमारी ने रजत पदक पर कब्जा किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है