खेल संवाददाता, पटना : बिहार के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं ने अपनी मजबूत चुनौती पेश करेंगे. इसके लिए खास रणनीति बनी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हमलोग अभी से ही तैयारी कर रहे हैं. नेशनल प्रतियोगिताओं में बिहार को पदक तालिका में टॉप पर लाने के लिए विशेष रणनीति बनायी है. अब खिलाड़ियों की तैयारी में पैसे कमी नहीं रहेगी. बिहार के खेल संघों को पत्र लिख कर कहा गया है कि नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बजट बना कर दें. खेल संघों से कहा है कि आगामी नेशनल प्रतियोगिताओं की संभावित तिथि को ध्यान में रख कर टीम का चयन, प्रशिक्षण शिविर पर होने वाले खर्च का प्रस्ताव बना कर 10 अगस्त तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को दें.
अगस्त से मार्च, 2026 तक की प्रतियोगिताओं पर नजर
रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस वर्ष अगस्त से अगले वर्ष मार्च तक होने वाली सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं पर खास फोकस किया गया है. इसके लिए बिहार के खेल संघों से योजना बना कर प्रस्ताव मांगा गया है. उन्होंने कहा कि खेल संघों से कहा गया है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप से कम से कम एक माह पहले पारदर्शी तरीके से टीम का चयन कर लेना है. हर नेशनल चैंपियनशिप से पहले कम से कम 20 दिनों का प्रशिक्षण कैंप लगाना जरूरी होगा. प्रशिक्षण कैंप के लिए अच्छे और योग्य कोच को रखना होगा. कैंप में खिलाड़ियों के खाने के लिए प्रतिदिन 415 रुपये निर्धारित किये गये है. रहने के लिए 100 रुपये प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन तय किया गया है. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेल संघों से कहा गया है कि कैंप पर होने वाले खर्च का बजट बना कर दे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण स्वीकृत बजट का आधा पैसा एडवांश में देगा. बाकी का आधा पैसा बिल जमा करने के बाद दिया जायेगा.वर्ष 2027 नेशनल खेल में बिहार देगा मजबूत चुनौती
रवींद्रण शंकरण ने कहा कि हमारा फोकस वर्ष 2027 के नेशनल खेल पर है. उसी को ध्यान में रख कर यह कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों में खेलों की तैयारी को लेकर एक अध्ययन कराया गया है. उसी के अनुसार प्राधिकरण ने भी तैयारी का खाका तैयार किया है. बिहार के खिलाड़ियों को उसी के अनुसार तैयार किया जायेगा.इन खेलों को प्राथमिकता सूची में किया गया है शामिल
तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, लॉन बॉल, पैरा एथलेटिक्स, रग्बी, सेपक टाकरा, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, जुडो, मॉर्डन पेंटाथलॉन, योगासनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है