शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर के जरिये आवंटित किये स्कूल
संवाददाता,पटना
शिक्षा विभाग ने 5731 प्रधानाध्यापकों को उच्च माध्यमिक स्कूल आवंटित कर दिये गये हैं. स्कूलों के आवंटन इ- शिक्षा कोष पोर्टल के सॉफ्टवेयर के जरिये किये गये हैं. सभी प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना उन्हें निर्धारित मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में दे दी गयी है. इस संबंध में विभाग ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब यह सभी प्रधानाध्यापक कभी भी आवंटित जिले में अपना योगदान दे सकते हैं. हालांकि, इसके लिए औपचारिक तौर पर आदेश जारी किया जाना बाकी है. प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित 5731 अभ्यर्थियों से पदस्थापन के लिए पांच-पांच प्रखंड के विकल्प मांगे गये थे. प्रधानाध्यापकों ने यह विकल्प दो जुलाई से पांच जुलाई तक दे दिये थे. विकल्प मिलने के बाद विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूल आवंटित कर दिये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार के उत्क्रमिक, नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय हेड मास्टर की नियुक्ति की गयी है. इनकी नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर की गयी है. आयोग की तरफ से 5971 प्रधानाध्यापकों की अनुशंसा की गयी. इसमें 20 से 22 दिसंबर 2024 और 11 फरवरी व 18 मार्च को कुल चयनित 5731 प्रधानाध्यापकों की काउंसेलिंग सफलतापूर्वक हो सकी.10 से 15 फरवरी, 2025 और 17 से 22 अप्रैल को सभी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन तीन-तीन प्रमंडल व जिला का विकल्प प्राप्त किये गये. एक जुलाई को पांच-पांच प्रखंड मांगे गये थे. इन विकल्पों के आधार पर इन्हें स्कूल आवंटित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है