27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 75 हजार परिवारों को मिला अपने सपनों का घर बनाने का अवसर, सरकार ने जारी किए 300 करोड़

PM Awas Yojana: बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 75,000 जरूरतमंद परिवारों को पहली किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की. इससे भूमिहीन और आवासहीन लोगों को अपना पक्का घर बनाने में मदद मिलेगी.

PM Awas Yojana: बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 75,000 जरूरतमंद परिवारों को पहली किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है. भूमिहीन लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये, जबकि जिनके पास अपनी जमीन है, उन्हें 40,000 रुपये दिए गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस योजना का शुभारंभ किया और कहा कि हर गरीब को पक्का घर देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

गरीबों को मिलेगा पक्का घर

बिहार सरकार लगातार ऐसे लोगों की मदद कर रही है, जो आर्थिक तंगी के कारण घर बनाने में असमर्थ थे. मंत्री ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना है. सरकार ने यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Also Read: बिहार पुलिस ‘ड्रोन’ को बनाएगी नया हथियार, हाईटेक सिक्योरिटी से अपराध और तस्करों पर कसेगा शिकंजा

लाभार्थियों की प्रतिक्रिया

इस योजना से लाभान्वित परिवारों में खुशी की लहर है. कई लोगों ने कहा कि वे सालों से अपने घर के निर्माण का सपना देख रहे थे, लेकिन आर्थिक समस्या के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था. अब सरकार की इस मदद से वे अपने सपनों का घर बना सकेंगे. बिहार सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर गरीब परिवार को पक्का मकान मिले. यह योजना न केवल गांवों में आवास निर्माण को बढ़ावा देगी, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने में मददगार साबित होगी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel