27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी के रोड शो से पहले पटना ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूट्स से बचें वरना फंस सकते हैं घंटों

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन और रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. शाम 4 से 8 बजे तक बेली रोड पूरी तरह बंद रहेगी. आम लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

PM Modi Bihar Visit: पटना में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और प्रस्तावित रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारी की है. शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चार घंटे के लिए बेली रोड पर डुमरा टीओपी से लेकर आयकर गोलंबर तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान आम जनता के वाहनों का संचालन नहीं हो सकेगा, हालांकि जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों को लाने-ले जाने वाले और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को इस रोक से छूट दी गई है.

हवाई यात्रियों को टिकट दिखाने पर मिलेगा प्रवेश

जिन यात्रियों को फ्लाइट पकड़नी है, वे अपना टिकट दिखाकर पटेल गोलंबर के रास्ते एयरपोर्ट तक जा सकेंगे. हालांकि डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इसी तरह, जिन लोगों को राजाबाजार स्थित IGIMS पहुंचना है, उन्हें भी अनुमति दी गई है.

राजाबाजार फ्लाईओवर रहेगा बंद

रोड शो के मद्देनज़र राजाबाजार फ्लाईओवर पर भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इसलिए सगुना मोड़ से आने वाले वाहन जगदेव पथ होते हुए फुलवारी शरीफ, टमटम पड़ाव और अनिसाबाद गोलंबर के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे। वहीं, आशियाना-दीघा रोड की ओर से आने वाले वाहन पटना-दानापुर रोड पकड़कर कुर्जी, राजापुर पुल और गांधी मैदान के रास्ते आगे बढ़ सकेंगे.

ट्रैफिक प्लान के तहत इन रास्तों पर रहेगा असर

  • फुलवारीशरीफ D.T.O. ऑफिस से एयरपोर्ट की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा. इस क्षेत्र से निकलने वाले वाहन टमटम पड़ाव होते हुए आगे बढ़ेंगे.
  • D.T.O. ऑफिस से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन जगदेव पथ से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
  • कंकड़बाग व पटना जंक्शन की ओर से आने वाले वाहन, GPO ROB, आर ब्लॉक ROB और गर्दनीबाग ROB होते हुए अनिसाबाद गोलंबर की ओर जाएंगे.
  • डाकबंगला चौराहे से बेली रोड की ओर जाने वाले वाहन, बुद्धमार्ग, पुलिस लाइन तिराहा और राजापुर पुल होते हुए अशोक राजपथ की तरफ रुख कर सकते हैं.
  • वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक पर वाहनों का संचालन नहीं होगा.
  • बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टीओपी से लेकर आयकर गोलंबर तक दोनों ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

Also Read: कोरोना के नए मामलों के बीच PM मोदी का पटना आना तय, 100 मीटर दायरे में हर किसी का होगा कोविड टेस्ट

आम जनता से अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे उक्त समयावधि के दौरान इन क्षेत्रों में जाने से बचें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. रोड शो को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, इसलिए नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel