24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी तय समय से पहले पहुंचेंगे पटना, एयरपोर्ट टर्मिनल उद्घाटन समेत सभी कार्यक्रमों के समय में बदलाव

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे, लेकिन इस बार उनके कार्यक्रम में अंतिम क्षणों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब वे तय समय से एक घंटे पहले, यानी शाम 4:30 बजे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रमों में अहम बदलाव कर दिए गए हैं. अब वे अपने तय समय से एक घंटे पहले, यानी गुरुवार शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेंगे. पहले यह आगमन समय शाम 5:30 बजे निर्धारित था. यह बदलाव सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल के मद्देनजर किया गया है.

एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन अब 4:30 बजे

PM मोदी पटना एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. पहले यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे तय था, जिसे अब एक घंटे पहले कर दिया गया है. उनके आगमन के साथ ही सभी शेष कार्यक्रमों को भी नया समय दिया गया है. यानी, पीएम की हर गतिविधि पहले के मुकाबले एक घंटा जल्दी होगी.

सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, प्रशासन सतर्क

पटना एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. विशेष सुरक्षा दल (SPG), स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरे अलर्ट मोड में हैं. प्रत्येक स्थल की बारीकी से निगरानी की जा रही है. कार्यक्रम स्थलों की नियमित जांच, बम स्क्वॉड की तैनाती और ड्रोन से निगरानी जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी आधिकारिक जानकारी

PM मोदी के कार्यक्रम में हुए बदलाव की पुष्टि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की है. उन्होंने बताया कि PM की यात्रा को लेकर प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं को नए कार्यक्रम के अनुसार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना है कि यह बदलाव केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के आधार पर किया गया है.

Also Read: बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब

क्या है PM मोदी का दौरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल प्रमुख है. इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel