23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने बिहार पर की सौगातों की बारिश, सीवान से 5736 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi Gifts: पीएम मोदी शुक्रवार को सीवान आए और बिहार को 5736 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. जसौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान पहुंचे. पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीवान की धरती से कुल 28 विकास योजनाओं की सौगात बिहार को मिली. ये परियोजनाएं 5736 करोड़ की लागत वाली है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम समेत कई केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री और सांसद आदि भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान 53,666 गरीबों के बैंक खातों में पीएम आवास योजना की पहली किस्त भी भेज दी है. 6684 शहरी गरीबों को पक्के मकान की चाबी भी सौंपी गयी.

5736 करोड़ की लागत वाली योजनाओं की सौगात

पीएम मोदी शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर से हेलीकॉप्टर के जरिए सीवान पहुंचे. जसौली में पीएम की जनसभा भी आयोजित है. वहीं जिन योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन हुआ है वो योजनाएं नगर विकास एवं आवास विभाग, रेलवे, ऊर्जा विभाग और जल शक्ति जैसी महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी हैं.

ALSO READ: प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 साल में 52 बार बिहार आए नरेंद्र मोदी, पीएम ने 9 महीने में 6 बार किया दौरा

इन योजनाओं का भी शिलान्यास किया

अमृत योजना के तहत प्रस्तावित नगर विकास एवं आवास विभाग की 11 योजनाओं का शिलान्यास भी इसमें शामिल रहा. साथ ही नमामी गंगे परियोजना के तहत तैयार छह योजनाओं का उद्घाटन और चार नयी योजनाओं का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया है. बिहार के विभिन्न ग्रिड उप-स्टेशनों पर 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का शिलान्यास भी किया गया. बिहार में ऊर्जा क्षेत्र के लिए यह बड़ी योजना है.

वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, अफ्रीकी देश गिनी को भेजा जाएगा लोकोमोटिव

पीएम ने रेलवे की भी कई योजनाओं की सौगात बिहार को मिली है. वैशाली-देवरिया के बीच 29 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन और हाजीपुर-सगौली के बीच 148 किलोमीटर लंबी रेल लाइन भी इसमें शामिल है. पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन, वैशाली-देवरिया सेक्शन के बीच ट्रेन और लोकोमोटिव फैक्ट्री की भी सौगात दी गयी. मढ़ौरा सारण से गिनी को निर्यात किए जाने वाले पहले लोकोमोटिव को भी पीएम ने रवाना किया. मेक इन इंडिया के तहत मढ़ौरा में बनी फैक्ट्री में यह इंजन तैयार किया गया है.

झुग्गी-झोपड़ी वालों को पक्का मकान मिला

पीएम के द्वारा सीवान से प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार के 53,666 गरीब लाभुकों के बैंक खातों में 5.37 अरब रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा गया. सारण और तिरहुत प्रमंडल के नगर निकायों में तैयार किये गये 6684 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश भी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कराया गया. संबंधित नगर निकायों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लाभुकों को चाबी सौंपी गयी. 2183 करोड़ रुपये की जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत 11 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel