संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2025 में भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. अमेरिकी एजेंसी के ताजा सर्वे में मोदी को 78% अप्रूवल रेटिंग मिली है, जो उन्हें वैश्विक नेतृत्व में शीर्ष पर स्थापित करता है. इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब अमेरिका और चीन की तुलना में दुनिया को भारत और मोदी पर ज्यादा भरोसा है.सर्वे के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (25%), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (16%) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (8%) मोदी से बहुत पीछे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रेटिंग तो सिर्फ 32% रही. डॉ जायसवाल ने कहा कि यह सर्वे मोदी विरोधी फर्जी नैरेटिव को भी खारिज करता है, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम ने ट्रंप के दबाव में ऑपरेशन सिंदूर पर सीजफायर किया. लोवी इंस्टीट्यूट के एक अन्य पोल में 54% लोगों ने भारत को एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति माना, जबकि अमेरिका को 36%, चीन को 20% और रूस को सिर्फ 11% ने विश्वसनीय माना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है