22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: 20 जून को फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी, देंगे विकास की नई सौगातों का तोहफा

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई के बाद 20 जून को एक बार फिर बिहार दौरे पर आएंगे. इस दौरे में वे राज्य को कई नई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह दौरा भी बड़े स्तर पर आयोजित होगा और चुनाव से पहले एक और बड़ा संदेश देगा.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे और राज्य को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा यह दौरा राजनीतिक रूप से जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही विकास के लिहाज़ से भी ऐतिहासिक माना जा रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दौरे की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन 29 मई की शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट पर होगा. वहां से वे रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट, इनकम टैक्स चौराहा होते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक जाएगा.

महिलाओं की आरती और फूलों की बारिश से होगा स्वागत

पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भारी उत्साह है. 32 स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. खास बात यह है कि कई स्थानों पर महिलाएं आरती उतारेंगी और फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगी.

फिर 20 जून को मोदी आएंगे बिहार

30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां और विकास योजनाएं रखेंगे. डॉ. जायसवाल ने यह भी बताया कि पीएम मोदी 20 जून को एक बार फिर बिहार आएंगे और तब भी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

विकास की बड़ी सौगातें: सड़कों से बिजली तक

इस दौरे में प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें पटना-गया-डोभी सड़क (5519 करोड़), गोपालगंज एलिवेटेड रोड (249 करोड़), पटना-आरा-सासाराम सड़क (3712 करोड़), वाराणसी-कोलकाता कॉरिडोर (लगभग 6000 करोड़), रामनगर-कच्ची दरगाह सड़क (1083 करोड़), बक्सर-भरौली पुल (531 करोड़) और पटना एयरपोर्ट (1200 करोड़) जैसी योजनाएं शामिल हैं.

2400 मेगावाट की बिजली परियोजना का भी होगा शिलान्यास

इसके अलावा, औरंगाबाद में नवीनगर सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के स्टेज-2 के तहत 2400 मेगावाट की बिजली परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा, जो राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के लिए न केवल राजनीतिक संदेश देगा, बल्कि राज्य के विकास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.

Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel