PM Narendra Modi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा बड़ी सियासी हलचल लेकर आया है. 29 मई को PM मोदी पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक भव्य रोड शो करेंगे. यह इस चुनावी साल में उनका पहला रोड शो होगा, जो पार्टी की ताकत और संगठन को मजबूत करने में अहम साबित होगा.
रोड शो का रूट और स्वागत का भव्य आयोजन
PM मोदी का रोड शो पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू होगा. इसके बाद वे शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी विमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, विश्वेशरैया भवन, हाई कोर्ट होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे BJP कार्यालय जाएंगे. इस रोड शो के दौरान करीब 32 स्थानों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा.
राजभवन में विश्राम और बिक्रमगंज चुनावी सभा
29 मई की शाम प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन, 30 मई को वे बिक्रमगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में बिहार की जनता को आगामी चुनाव में BJP और उसके गठबंधन की प्राथमिकताओं और योजनाओं से अवगत कराया जाएगा.
चुनावी रणनीति को मजबूती देने का प्रयास
BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी का यह दौरा पार्टी के बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को प्रभावी बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री बिहार के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी रणनीतिक सलाह भी देंगे.
पूर्व रोड शो की सफलता का भरोसा
बता दें कि 12 मई को पटना में हुए रोड शो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया था. उस रोड शो का मार्ग भट्टाचार्य मोड़, एसपी वर्मा रोड और बारी पथ तक फैला था. इस बार भी रोड शो लगभग चार किलोमीटर लंबा होगा और इसे बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक यादगार आयोजन बनाने की तैयारी की जा रही है.
Also Read: बिहार के इस जिले में ऑर्केस्ट्रा पर लगा बैन, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला
JDU और BJP का गठबंधन एकजुटता का परिचायक
CM नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU और BJP का गठबंधन इस दौरे को एकजुटता का संदेश मानता है. दोनों दल मिलकर चुनावी मोर्चे पर अपनी ताकत दिखाने की रणनीति बना रहे हैं. बिहार की जनता के सामने आने वाला यह रोड शो इस गठबंधन की मजबूती को दर्शाने वाला है.