PM Modi Trinidad & Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार तड़के त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भावनात्मक और ऐतिहासिक जुड़ाव की बातें कहीं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खास तौर पर बिहार और वहां से आए प्रवासी भारतीयों के योगदान को सराहा.
उन्होंने कहा, “त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे. कमला जी खुद वहां जाकर भी आई हैं. आज भी बिहार के लोग उन्हें अपनी बेटी मानते हैं. यहां मौजूद कई लोग ऐसे हैं जिनकी जड़ें बिहार में हैं. बिहार की विरासत भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की धरोहर है.”
बिहार ने सदियों पहले पूरी दुनिया को दिशा दी थी
प्रधानमंत्री ने बिहार की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए कहा कि लोकतंत्र, राजनीति, कूटनीति और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बिहार ने सदियों पहले पूरी दुनिया को दिशा दी थी. उन्होंने विश्वास जताया कि 21वीं सदी में भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और अवसर निकलेंगे.
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों की यात्रा को बताया मिसाल
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों की यात्रा को साहस, संघर्ष और संस्कार की मिसाल बताया. उन्होंने कहा, “वे गंगा-यमुना को पीछे छोड़ आए, लेकिन रामायण को अपने दिल में लेकर आए. वे सिर्फ प्रवासी नहीं, बल्कि भारत की सभ्यता के दूत हैं. उन्होंने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया है.”
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड मिलेगा. अब तक केवल चौथी पीढ़ी तक को ही यह सुविधा थी.
भारतीय समुदाय के लोगों से किया भावनात्मक संवाद
इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने न सिर्फ भारतीय समुदाय से भावनात्मक संवाद किया, बल्कि भारत और त्रिनिदाद के ऐतिहासिक संबंधों को भी एक नई मजबूती दी. उनके संबोधन ने प्रवासी भारतीयों को गौरव की अनुभूति कराई और उन्हें भारत से जुड़े रहने का एक और अवसर दिया.
Also Read: पीएम मोदी को खास पत्ते पर परोसा गया खाना, देखें तस्वीर