Amrit Bharat Train: पटना से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई और आधुनिक सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके दो दिन बाद यानी 20 जुलाई से ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा.
दानापुर रेल मंडल के तहत चलने वाली यह ट्रेन लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और महज 10 घंटे में पटना से दिल्ली की लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए खास होगी जो तेज, सुविधाजनक और किफायती यात्रा चाहते हैं.
किराया और कोच संरचना
अमृत भारत एक्सप्रेस में जनरल और स्लीपर क्लास के कोच होंगे, एसी कोच की सुविधा नहीं होगी. हालांकि, सुविधाएं वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही आधुनिक होंगी. स्लीपर कोच का किराया सामान्य ट्रेनों से लगभग 15-17% अधिक होगा. अनुमान के अनुसार पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर का किराया करीब 1065 रुपये हो सकता है. ट्रेन की बोगियां नारंगी और ग्रे रंग में होंगी, जो इसे खास पहचान देंगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस
इस सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रियों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी–
- हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट
- कोच के अंदर LED लाइटिंग और सूचना डिस्प्ले बोर्ड
- बायो-वैक्यूम वॉशरूम
- सेंसर युक्त नल और स्वच्छता के लिए सीसीटीवी निगरानी
- एक डिब्बे से दूसरे में आसानी से आवाजाही की सुविधा
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पटना से दिल्ली के बीच यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा समेत लगभग 12 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इससे न सिर्फ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि प्रयागराज-कानपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच भी आसान होगी. अमृत भारत एक्सप्रेस तेज, सुरक्षित और हाईटेक सुविधाओं से युक्त वह ट्रेन होगी जो साधारण यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देगी, वो भी वाजिब किराए पर.