संवाददाता,पटना कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा रागिनी नायक ने गुरुवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी फिर से बिहार आ रहे हैं चुनावी भाषण देने. वादे वही पुराने, जुमले वही झूठे लेकर बिहार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी फिर से मोतिहारी आ रहे हैं तो चाय पर चर्चा और चाय में मिठास घोलने वाली चीनी पर बिहार की जनता के मन की बात उन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है. मोदी के लिए चाय इसलिए फीकी है, क्योंकि 2014 के चुनावी दौरे में मोतिहारी में कहा था अगली बार मोतिहारी तभी आऊंगा, जब यहां की चीनी मिल चालू होगी और उस चीनी की मीठी चाय पियूंगा. मोतिहारी ने प्रधानमंत्री के लिए चाय तैयार की है, पर वो उनकी वादों की तरह फीकी है. डाॅ नायक ने 2015 में मोदी द्वारा किये गये सवा लाख करोड़ के पैकेज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार को नेग का सवा रुपया भी नहीं मिला. कांग्रेस प्रवक्ता ने पांच प्रमुख सवाल उठाये, जिनमें सबसे गंभीर आरोप बिहार में चुनावी मतदाता सूची से छेड़छाड़ का था. उन्होंने कहा कि बीएलओ खुद वोटरों की जगह फॉर्म भर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है