संवाददाता,पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. प्रधानमंत्री सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शुक्रवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीवान, गोपालगंज और छपरा जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. ऐसे में वीआइपी सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील न हो. गर्मी को देखते हुए मुख्य सचिव ने पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था करने के का भी निर्देश दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है