सीवान से बिहार को मिलेंगी जल सीवर और आवास योजनाओं की बड़ी सौगातें संवादाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार को जल, सीवरेज और शहरी विकास से जुड़ी 7170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीवान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे राज्य के आठ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 नये एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 13 शहरों की जलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग तैयारियां में जुटा हुआ है. अधिकारियों के अनुसार ये योजनाएं राज्य के शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूती देंगी और पर्यावरणीय स्वच्छता के क्षेत्र में अहम बदलाव लायेंगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख लाभुकों को पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं, शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीवान में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार के लिए कई स्तरों पर विकास की नयी उम्मीदें लेकर आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है