22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : 20 जून से हड़ताल पर जायेंगे पटना नगर निगम के कर्मी

पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 मई को चार श्रम कानूनों के विरोध में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करने की भी बात कही है.

पटना : पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक सोमवार को इंटक कार्यालय सदाकत आश्रम में हुई. इसमें 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 20 मई को चार श्रम कानूनों के विरोध में केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल का समर्थन करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों का वेतन तय न्यूनतम वेतन से भी कम है. आंदोलन का पहला एजेंडा आउटसोर्स कर्मियों के लिए सम्मानजनक वेतन लागू करवाना है. प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि आउटसोर्स व्यवस्था समाप्त कर उनके कर्मियों को निकायकर्मी के रूप में सामंजन करने की लडाई जारी रहेगी. बैठक का संचालन संयोजक मंगल पासवान ने किया. दैनिककर्मियों के स्थायीकरण की भी मांग प्रमुख है. बैठक में नगर आयुक्त द्वारा मोबलाइजर को मई माह के बाद से हटाने का भी विरोध किया गया.बैठक में नीरज कुमार वर्मा, मिंता देवी, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

23 मई को मौर्यालोक में होगा प्रदर्शन

पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर कर्मचारियों की संगोष्ठी हुई. इसमें महासचिव नंद किशोर दास ने कहा कि दैनिक कर्मियों की सेवा स्थायी करने, ठेका प्रथा खत्म कर स्थायी बहाली, मोबलाइजर महिला समूह के सेवा में रखने व बकाया वेतन भुगतान करने व अन्य मांगों को लेकर 23 मई को मौर्यालोक में नगर आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रदीप कुमार को संघ के मीडिया प्रभारी व पान तांती समाज के महासचिव श्रवण दास को संघ का सदस्य मनोनीत किया गया. 16 मई को पटना सिटी व अजीमाबाद अंचल में कर्मचारियों की सभा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel