24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पीएमसीएच बनेगा इ-हॉस्पिटल, जांच रिपोर्ट व इलाज का ब्योरा देख सकेंगे ऑनलाइन

पटना एम्स व आइजीआइएमएस के बाद अब पीएमसीएच राज्य का तीसरा इ-हॉस्पिटल होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

आनंद तिवारी, पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को जल्द ही इ-हॉस्पिटल बनाने की तैयारी है. मरीज को कब कौन सा इंजेक्शन और कौन सी दवा दी गयी, जांच रिपोर्ट सहित मरीज का पूरा मेडिकल डाटा ऑनलाइन हो जायेगा, जिसे बिहार के साथ-साथ देश के किसी भी हिस्से में ऑनलाइन बैठ कर भी देखा जा सकेगा. इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि मरीज को प्रदेश से बाहर जैसे दिल्ली एम्स, लखनऊ, मुंबई टाटा मेमोरियल, चंडीगढ़ जैसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज संस्थानों में जाने वाले मरीजों को रिकॉर्ड साथ नहीं ले जाना पड़ेगा. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डिजिटल इंडिया के तहत बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शुरुआत करने की तैयारी की है.

नये भवन में अलग से बनेगा रिकॉर्ड सेंटर

पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में काम जारी है. इसके तहत पहले फेज में दो टावर का उद्घाटन भी कर दिया गया है, जिसमें एक हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं. कुल चार टावर के इस भवन में एक सेंटर रिकार्ड रूम का भी होगा, जिसमें ऑनलाइन तरीके से सब काम होगा. वर्तमान में यह सुविधा पटना एम्स और आइजीआइएमएस में है. ऑनलाइन सिस्टम शुरू होते ही ऑफलाइन के अलावा मरीज ऑनलाइन तरीके रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जिस दिन से यह सुविधा शुरू होगी, उसी दिन से मरीजों का रिकॉर्ड रखने की सुविधा बहाल की जायेगी.

इस तरह काम करेगा इ-हॉस्पिटल

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अस्पताल में एक साफ्टवेयर तैयार होगा, जिससे अस्पताल को जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद अस्पताल का पूरा काम ऑनलाइन शुरू हो जायेगा. वहीं, यहां के स्टाफ को सॉफ्टवेयर पर काम करने की ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं, मरीज के भर्ती होते ही उसका सॉफ्टवेयर में पंजीयन होगा, जिसके बाद मरीज की बीमारी, जांच रिपोर्ट और उसे दिये जाने वाले इंजेक्शन व दवा को फीड किया जायेगा. इससे मरीज का इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल डाटा सॉफ्टवेयर पर दर्ज हो जायेगा. साथ ही किस डॉक्टर ने इलाज किया और कब-कब मरीज की जांच हुई, इसकी जानकारी भी फीड होगी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि मरीजों को कई विश्वस्तरीय सुविधाएं मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल को इ-हॉस्पिटल बनाने की योजना बनायी गयी है. यह सुविधा शुरू होने के बाद इससे पेपर वर्क कम हो जायेगा और मरीज का ऑनलाइन रिकॉर्ड भी तैयार हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel