22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर पीएमओ ने लिया संज्ञान

फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार पर कार्रवाई को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लिखे गये पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लिया है.

संवाददाता, संवाददाताफार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार पर कार्रवाई को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लिखे गये पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लिया है. पीएमओ ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को जरूरी कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया है. वहीं, संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने पीएमओ को लिखे पत्र में कहा था कि फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत भारत सरकार द्वारा स्थापित फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआइ) एक वैधानिक संस्था है. इसका मुख्य उद्देश्य फार्मेसी शिक्षा में सुधार, संस्थानों की गुणवत्ता जांच कर उन्हें मान्यता देना, फार्मासिस्टों का निबंधन करवाना है. इसके विपरीत पीसीआइ के रजिस्ट्रार ने अस्पतालों में 2473 फार्मासिस्ट पदों पर नियमित नियुक्ति का विज्ञापन निकलने के बाद पत्र जारी कर अर्हता में बदलाव कर बी फार्म और एम फार्म को शामिल कराने का प्रयास किया था.

16 मार्च को रजिस्ट्रार को लिखा था पत्र

संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इसमें पटना हाइकोर्ट के खंडपीठ व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ-साथ नियोक्ता स्वास्थ्य विभाग बिहार की अनदेखी करते हुए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में बदलाव करने के संदर्भ में पत्र लिख कर पेच फंसाने की कोशिश की है. इसके बाद डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय को 16 मार्च को पत्र लिख कर रजिस्ट्रार से पत्र वापस लेने और उन पर अनुशासन कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई कर याचिकाकर्ता व कार्यालय को सूचित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel