संवाददाता, पटना राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने कहा कि पीएम का बिहार दौरा खाली पोटली के अलावा कुछ नहीं था. पीएम ने 72 सौ करोड़ की योजना को सौगात कहकर लोकतंत्र का उपहास बनाया है. सभी को पता है कि बिहार के गरीब, किसान, मजदूर, डॉक्टर, वकील, व्यापारी के गाढ़ी कमाई का टैक्स के दिये हुए पैसे से विकास योजना सरकार के माध्यम से चलती हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस तरह की शब्दावली को पीएम बोलना बंद करें.सांसद मनोज झा ने कहा अपराधी बिहार में बेखौफ हैं और अपराधी के खौफ के कारण लोग डरावनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. बिहार में बड़े पुलिस पदाधिकारी से जब सवाल किया जाता है, तो उनके द्वारा मौसम का विश्लेषण करके हत्या कैसे हो रही है, उसकी व्याख्या करते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, कारी मोहम्मद सोहैब, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, मधु मंजरी एवं उपेंद्र चंद्रवंशी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है