22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय परिसर में सिगरेट पीने से रोका तो प्रिंसिपल पर तान दी पिस्टल

patna news: बिहटा. आइआइटी अमहारा थाना क्षेत्र के यमुनापुर मध्य विद्यालय में शनिवार को तीन युवकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया और प्रभारी प्रधानाचार्य पर पिस्टल तान दी.

बिहटा. आइआइटी अमहारा थाना क्षेत्र के यमुनापुर मध्य विद्यालय में शनिवार को तीन युवकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया और प्रभारी प्रधानाचार्य पर पिस्टल तान दी. बताया जाता है कि शुक्रवार को कुछ युवक विद्यालय की दीवार फांदकर अंदर सिगरेट पी रहे थे, जिस पर प्रधानाचार्य ने उन्हें फटकार लगायी थी. इसी बात को लेकर शनिवार सुबह करीब 11 बजे तीन युवक स्कूल में दीवार फांद कर घुस गये. प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने अमहारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि तीन युवक उनके चैंबर में घुस आये और दरवाजा बंद कर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. विरोध करने पर पिस्टल तान दी. किसी तरह प्रधानाचार्य ने अपनी जान बचाई, जिसके बाद युवक बाइक से फरार हो गये. घटना के बाद प्रधानाचार्य ने अपने और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

अलग-अलग घटना में मादक पदार्थ के साथ पांच गिरफ्तार

अथमलगोला. थाना के थाना से कुछ दूरी पर वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो पर एक महिला को पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास से आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गयी महिला का नाम चंद्रमा देवी है. पूछताछ के दौरान उसके दो अन्य साथी आशुतोष कुमार सिंह और पप्पू सिंह को धर्मपुर गांव से गिरफ्तार किया गया.दूसरी ओर पुलिस ने जमालपुर पुल के पास से बाइक रोक कर जब तलाशी ली तो 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई पुलिस ने मामले में अंशु कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बाजार क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel