21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शर्बत विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस के खाली हाथ

स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में ठेला पर शीतलपेय व शर्बत बेचने वाले रहमतगंज

मसौढ़ी स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में ठेला पर शीतलपेय व शर्बत बेचने वाले रहमतगंज बेलबागीचा निवासी सरयुग चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र राजेश चौधरी की हत्या के दो दिन बीत गये. बावजूद इस मामले में पुलिस के खाली हाथ हैं. गौरतलब है कि बीते मंगलवार की दोपहर दो बदमाशों ने श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में ठेला लगा शीतल नींबू पानी और शर्बत बेच रहे राजेश चौधरी की गोली मार हत्या कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपितों तक लगभग पहुंच भी गई थी. लेकिन इसकी भनक मिलते ही आरोपित फरार हो गए. इधर बीते बुधवार को मृतक की पत्नी ममता देवी ने अपने मोहल्ले के ही पांच लोगों को इस मामले में आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. सूत्र बताते हैं कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ पुख्ता सुबूत के साथ उन्हें दबोचने की फिराक में है.लेकिन उसे अपेक्षित लोगों का भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अब तक मामले के निष्पक्ष खुलासे को लेकर पुलिस सजग व संवेदनशील बनी दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel