22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की पांच बाइक के साथ पुलिस ने तीन चोर को किया गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी .बाइक चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चौक थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा, फिर उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पटना सिटी .बाइक चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चौक थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा, फिर उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बीते 20 जून को बाइक चोरी हुई थी. जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरी में शामिल मंगल तालाब निवासी एक किशोर को लंगूर गली से गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. टीम ने पकड़े गये साहिल की निशानदेही पर गिरोह में शामिल चौक थाना के किला घाट निवासी मनजीत कुमार और नंदगोला श्रीघाट निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया. इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किशोर के खिलाफ चौक और बाइपास थाना में पहले से भी मामला दर्ज है.

पिता की आमदनी अच्छी नहीं थी, इसी से करता बाइक चोरी

चौक थाना पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर किशोर ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि पिता ट्रेन की कैंटीन में कार्य करते हैं. पिता की आमदनी अच्छी नहीं होने की स्थिति में बाइक चोरी करने लगा. जिसे पांच हजार रुपये में बेच देता था. किशोर ने पुलिस को यह भी बताया कि बीते नौ मई को बाइक चोरी करके बेचने के दौरान पकड़ा गया था. जेल से छूटने के बाद मनजीत से दोस्ती हो गयी. इसके बाद उसके साथ मिल कर बाइक चोरी करने लगा. चोरी की गयी बाइक अरुण के पास चार से पांच हजार रुपये में बेच देता था. किशोर के अनुसार उसकी आमदनी का जरिया यही है. पुलिस ने बताया कि बीते 19 जून की रात स्लम स्थित मोबाइल सर्विस सेंटर के नीचे से और लंगूर गली से बाइक चोरी किया था. लंगूर गली से ही बाइक चोरी कर जाने के दौरान पकड़ा गया. बाइक चोरी के समय काफी मास्टर की रखता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel