23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों की हुई इंट्री

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से शुरू हो गयी है. सुबह से ही पटना के केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ थी.

संवाददाता, पटना

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से शुरू हो गयी है. सुबह से ही पटना के केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ थी. साढ़े नौ बजे से ही कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को सेंटर में इंट्री दी गयी. वहीं अभ्यर्थियों के साथ आये उनके परिजनों का मोबाइल भी काम नहीं कर रहा था. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सभी केंद्रों पर 5जी और वाइ-फाइ नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर लगाये गये थे. पटना के टीपीएस कॉलेज, एएन कॉलेज, बीडी पब्लिक कॉलेज, कमला नेहरू नगर उच्च विद्यालय समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की भारी संख्या में तैनाती की गयी थी. परिजन व अभ्यर्थी केंद्र से काफी दूर हटकर मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही थी. लाइव मॉनीटरिंग पटना मुख्यालय से की जा रही थी. परीक्षा तीन अगस्त तक चलेगी.

टीपीएस कॉलेज में दोबारा खोला गया गेट

टीपीएस कॉलेज में कई परीक्षार्थी समय से कुछ देर बाद पहुंचे, जिसके कारण गेट बंद कर दिया. भारी संख्या में परीक्षार्थियों के पहुंचने के कारण दोबारा गेट खोला गया. सेंटरों पर सभी सिटी एसपी ने गहनता से जांच की. वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों व मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश भी दिये.

सेंटर से निकलने के कारण इलाके में लगा जाम

सेंटर से निकलने के बाद केंद्रों के पास थोड़ी देर के लिए जाम जैसे हालात हो गये. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर निकल गये. भीड़ को देखते हुए पास के ट्रैफिक चेक पोस्ट से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को केंद्र के पास भेजा गया. बोरिंग रोड, जक्कनपुर, गर्दनीबाग समेत अन्य इलाकों में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel