23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनपुन थाने के चौकीदार के बेटे की गला दबा कर हत्या

patna news: फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात में पुनपुन थाना में तैनात चौकीदार के पुत्र की गला मरोड़ कर हत्या कर दी गयी और शव को महुली पुल के पास फेंक दिया गया.

फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात में पुनपुन थाना में तैनात चौकीदार के पुत्र की गला मरोड़ कर हत्या कर दी गयी और शव को महुली पुल के पास फेंक दिया गया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय विंदेश्वरी पासवान के रूप में हुई जो पुनपुन थाना में कार्यरत चौकीदार कमलेश पासवान का पुत्र था. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या की यह वारदात नशा कारोबारियों के आपसी झगड़े का नतीजा है. मृतक विंदेश्वरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार लूटपाट एवं अन्य मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पूछताछ में पता चला है कि विंदेश्वरी भी नशा करने का आदी था और उसका झगड़ा कुछ दिन पूर्व पुनपुन के कुख्यात ड्रग्स कारोबारी मुन्ना से हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स कारोबारी मुन्ना ने ही इस हत्या की साजिश रची और अपने गुर्गों के जरिये गला मरोड़कर विंदेश्वरी की हत्या करा दी. इसके बाद शव को परसा बाजार थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया, ताकि स्थानीय थाना को भ्रमित किया जा सके. पुलिस के अनुसार मुन्ना पुनपुन का रहने वाला है और स्मैक व ब्राउन शुगर का बड़ा धंधा करता है. उसकी पकड़ स्थानीय थाना पर भी मजबूत मानी जाती है जिस कारण वह लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर है. परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि विंदेश्वरी की हत्या उसके ही नशे के गैंग के लोगों ने की है. मुख्य आरोपी मुन्ना की तलाश जारी है. पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel