अथमलगोला. प्रखंड अंतर्गत मेउरा फुलेलपर पंचायत अधीन थम्मा गांव में हर घर नल जल योजना का कार्य करने के क्रम में रंगदारी की मांग को लेकर पेटी कांट्रेक्टर बाढ़ निवासी सुधीर कुमार के साथ मारपीट की गयी. पीड़ित ने थम्मा निवासी मनीष कुमार सहित आधा दर्जन नामजद व करीब एक दर्जन के खिलाफ अथमलगोला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के अनुसार 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग आरोपियों ने ठेकेदार से की थी. इसके विरोध में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल त्रिपुरारी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ छापेमारी के दौरान रात में कई महिलाओं की पुलिस द्वारा पिटाई का भी मामला सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस मारपीट की घटना से इनकार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ गांव के पूजा देवी (25), वर्षीय अनीता देवी (44), बबीता देवी (25), विमली देवी (60), और काजल कुमारी (25) ने बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया है. महिलाओं ने बताया कि पुलिस ने रात में घर खुलवा कर पिटाई की है, जिसमें कई महिलाएं जख्मी हो गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है