संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि रामनवमी के मौके पर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक हुई. इसमें श्री महावीर स्थान न्यास समिति, शोभा यात्रा अभिनंदन समितियों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों शामिल हुए. डीएम और एसएसपी ने कहा कि रामनवमी पर उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था संधारण, सुचारु यातायात प्रबंधन और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. मौके पर पटना जंक्शन और आसपास स्थल निरीक्षण भी किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में श्रीश्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, संतलाल, अक्षय कुमार और न्यू मार्केट रामनवमी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, राजेश जैन, रणवीर जैन, सुमंद सिकदर, राज कुमार, बैद्यनाथ अग्रवाल आदि शामिल थे.
सीसीटीवी कैमरों से होगी मॉनीटरिंग
डीएम ने बताया कि दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पांच अप्रैल से ही ससमय कर दी जायेगी और बैरिकेडिंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जायेगा. साथ ही विधि-व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त मात्रा में बल उपस्थित रहेंगे. सीसीटीवी के जरिये महावीर मंदिर की भी मॉनीटरिंग की जायेगी.
14 एलइडी स्क्रीन लगायी जायेंगी
मंदिर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ प्रबंधन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. 14 एलइडी स्क्रीन लगायी जायेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को लगातार दर्शन होते रहेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नैवेद्यम काउंटर बढ़ाये गये हैं. पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियों में कतारबद्ध ढंग से दर्शन की व्यवस्था रहेगी. मेडिकल कैंप व अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है