पटना. बिहार के सभी पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षक देश के बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों से जुड़ेंगे, ताकि वहां की तकनीक को बिहार के संस्थानों में लागू करते हुए पढ़ाई करायी जाये. योजना का उदेश्य यह है कि शिक्षकों को उच्च शिक्षा संस्थानों में नवीनतम तकनीकों और ज्ञान से अवगत कराया जा सके, जिससे वह खुद भी अपने छात्रों को और बेहतर ढंग से पढ़ा सकें. पहले चरण में सभी शिक्षक दूसरे संस्थानों के शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस योजना से बड़े-बड़े संस्थानों को जोड़ने के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है