संवाददाता, पटना बिहार पुलिस अब चौक-चौराहों, पिकेट और गश्ती ठिकानों पर ड्यूटी कर रहे जवानों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पोर्टा हट्स लगा रही है. इसकी शुरुआत पटना जिले से हुई है, चरणबद्ध इस योजना के तहत अगले कुछ महीनों में पूरे राज्य के प्रमुख स्थानों पर इन्हें स्थापित किया जायेगा. यह जानकारी एडीजी (कल्याण) डॉ कमल किशोर सिंह ने दी. पोर्टा हट्स लोहे, फाइबर या मजबूत प्लास्टिक से बने पोर्टेबल छोटे कमरे हैं, जिन्हें ट्रक या ट्रॉली से आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. इनमें बैठने की व्यवस्था, पंखा, लाइट, चार्जिंग प्वाइंट और कई बार छोटा बाथरूम या टॉयलेट भी होता है. इससे जवान धूप, बारिश या ठंड में खुले में खड़े रहने की बजाय आराम से ड्यूटी निभा सकेंगे. एडीजी सिंह ने बताया कि बिहार में करीब सवा लाख पुलिसकर्मी हैं, जिनमें महिला जवानों की संख्या भी अधिक है. खास तौर पर नेचुरल कॉल के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पोर्टा हट्स के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी कामकाजी शर्तें बेहतर की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है