इंट्रो : बिहार में मंगलवार को भी कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश और ठनका गिरने की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को बिहार के लिए मल्टी हजार्ट वार्निंग जारी किया है. संवाददाता,पटना बिहार में आइएमडी ने 15 अप्रैल के लिए मल्टी हजार्ट वार्निंग (एक साथ कई प्रकार के खतरे से जुड़ी चेतावनी) जारी कर दी है. बंगाल की खाड़ी में मची उथल-पुथल, बिहार में आद्रता में अचानक हो रही बढ़ोतरी, चक्रवात / प्रति चक्रवात की दशाओं के चलते बिहार मौसमी संकट में फंसा है. मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. सोमवार को सुबह से लेकर शाम छह बजे तक बैक टू बैक छह मौसमी चेतावनी जारी की गयी है. हैरान करने वाली बात यह रही कि इसमें से दो बार रेड अलर्ट जारी किया गया. शेष पांच में तीन में ऑरेंज और एक बार यलो अलर्ट जारी हुआ. मौसम उपद्रवों कुछ बदलाव अप्रत्याशित तौर पर देखे गये. आइएमडी पटना के अनुसार 15 अप्रैल को बिहार के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के जिलों के लिए चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान हवा की गति से 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. कुछ एक जगहों पर हवा की यह गति 70 किलोमीटर भी पहुंच सकती है. आइएमडी के अनुसार सोमवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों खासकर दक्षिण और उत्तर मध्य बिहार में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा और मध्य बिहार खासतौर पर राजगीर क्षेत्र में हवा की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंची. सोमवार को पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश ओर वज्रपात होने की सूचना दर्ज की गयी है. आइएमडी के अनुसार अगले पांच दिन तापमान के लिहाज बिहार के मौसम में किसी तरह का कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है