संवाददाता, पटना
बिहार में सात से 11 अप्रैल के दौरान मौसम में बदलाव होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मौसम में होने वाले बदलाव के कारण बिहार के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है. इस अवधि के दौरान उत्तर-मध्य एवं उत्तर-पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों में बारिश के साथ बिहार के एक दो या अन्य स्थानों पर मेघगर्जन , वज्रपात एवं सत्तही हवा की गति झोंकों के साथ 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने सात से नौ तारीख तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जिलों के एक या दो स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विज्ञान ने कहा है कि इस वज्रपात से जानमाल एवं पशु हानि की संभावना, आंधी-वज्रपात और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों और फलदार वृक्षों को नुकसान सहित झुग्गी-झोपड़ी , टिन की छतों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की संभावना है. वहीं, दूसरी ओर शनिवार को भी गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हुई है. पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री, गया 39.5 डिग्री, भागलपुर 38.6 डिग्री, पूर्णिया 37.4 डिग्री, वाल्मिकीनगर में 38 डिग्री, मुजफ्फरपुर 37.4 डिग्री, छपरा37.6 डिग्री, दरभंगा 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान डेहरी 39.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी