दनियावां. मंगलवार की दोपहर दनियावां बाजार के पास एक निजी नर्सिंग होम के पास सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट के तार पर पेड़ गिर गया, जिससे दनियावां में लगभग पांच घंटे तक बिजली ठप हो गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि एक निजी नर्सिंग होम के पास सड़क किनारे किसी ने कूड़े में आग लगा दिया था, जिसकी चपेट में एक सूखा पेड़ आ गया और उसका डाल 11 हजार वोल्ट के तार पर गिर गया. इससे शॉट लगने से बिजली गुल हो गयी. पेड़ को हटाने में बिजली विभाग के कर्मचारी और मानव बल को घंटों लग गये.
तेज हवा से घंटों बाधित रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
पंडारक
. मंगलवार को तेज हवा से कई जगहों पर 33/11केवी लाइन में फॉल्ट आने से रैली फीडर से जुड़े लेमुआबाद, रैली, ढीबर व नवादा पंचायतों में छह घंटे तक बिजली ठप रही . इसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे . बिजली कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लेमुआबाद गांव के निकट 33केवी लाइन पर पेड़ की डाल टूट गिर जाने से लगभग दो घंटे तक बिजली बाधित रही . लेमुआबाद रैली दियारा व रैली गांव के निकट तीन स्थानों पर लाइन में फॉल्ट आने से छह घंटे बिजली बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है