24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू : नामांकन के लिए अब तक 58 हजार आवेदन आये, 22 मई अंतिम तिथि

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

– 28 तक जारी होगी पहली मेधा सूची

– 25 जून को जारी होगी चौथी मेधा सूची, तीन जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

-सबसे अधिक इतिहास के लिए 24500 आवेदन

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई है. अब तक 58,432 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है. पीपीयू में आये आवेदन के आंकड़ों पर ध्यान दें तो रविवार की शाम तक सबसे अधिक इतिहास के लिए 24500 आवेदन आये हैं. इसके बाद राजनीति शास्त्र के लिए 15,185, भूगोल के लिए 12,775, हिंदी के लिए 10,230, जूलॉजी के लिए 11,719, भौतिकी के लिए 9916, गणित के लिए चार हजार, होम साइंस के लिए 1812 आवेदन आये हैं. नामांकन को लेकर कुलपति प्रो इंद्रजीत सिंह व कुलसचिव प्रो एनके झा पूरी गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि नामांकन पूरी तरह केंद्रीयकृत होगा. ऑनस्पाट मोड में भी पीपीयू की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. पीपीयू के नालंदा व पटना जिले में अवस्थित अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी पीपीयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 22 मई तक कर सकते हैं. आवेदन की तिथि बढ़ायी नहीं जायेगी. 22 मई तक आने वाले ऑनलाइन आवेदन की 23 व 24 मई को समीक्षा कर अभ्यर्थी ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. इसके बाद 28 मई को पहली मेधा सूची जारी की जायेगी.

चार जून तक कॉलेजों में होगा नामांकन

पहली मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थी चार जून तक कॉलेजों में नामांकन करायेंगे. छह जून को कॉलेज नामांकन वैलिडेशन करेंगे. इसके बाद नौ जून को दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके आधार पर 14 जून तक एडमिशन होगा. 16 जून तक नामांकन का वैलिडेशन होगा. तीसरी मेधा सूची 18 जून को जारी होगी. तीसरी मेधा सूची से 21 जून तक नामांकन होगा. नामांकन का वैलीडेशन 23 जून तक होगा. इसके बाद 25 जून को चौथी मेधा सूची जारी होगी. इसके आधार पर 29 जून तक नामांकन होगा. 30 जून तक वैलिडेशन की प्रक्रिया होगी. तीन जुलाई से कक्षाएं संचालित होंगी.

रविवार व छुट्टी के दिनों में भी होगा नामांकन

डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि रविवार व छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया होगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है. नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel