संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में यूजी रेगुलर कोर्स सत्र 2025-29 के वैसे विद्यार्थी जिनका विश्वविद्यालय द्वारा जारी किसी भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है और नामांकन से वंचित रह गये हैं, ऐसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन के लिए एक और मौका मॉपअप राउंड के लिए दिया गया है. इनकी मेधा सूची 28 जुलाई को जारी की जायेगी. जिसके नामांकन वैलिडेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक है. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वैसे विद्यार्थी, जो किसी कारणों से अब तक एडमिशन नहीं ले पाये थे. उन्हें एक मौका दिया गया है. इस बार नामांकन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी तरीके से चल रही है. किसी कॉलेज को दाखिले में समस्या नहीं हो रही है. छात्रों को भी हर तरह की सुविधाएं नामांकन में दी जा रही हैं. केंद्रीयकृत नामांकन होने से छात्रों को राहत मिली है. शहरी कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं. उन्हीं कोर्सों में कम नामांकन हुए हैं जिनमें छात्रों की रुचि नहीं है. विश्वविद्यालय के डीन प्रो राजीव रंजन ने बताया कि वैसे छात्र, जिनका नामांकन पूर्व की मेधा सूची के अनुसार हो चुका है. यदि भविष्य में उनके मूल अंक पत्र से मिलान के क्रम में भिन्नता पायी जाती है, तो उनका नामांकन खुद ब खुद रद्द हो जायेगा. अब तक 62 हजार से अधिक नामांकन हो चुके हैं. इनमें अल्पसंख्यक कॉलेजों के नामांकन की संख्या नहीं जोड़ी गयी है. इस संख्या को जोड़ने पर आंकड़ा 75 हजार के करीब हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है